प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा प्रचंड गर्मी को देखते हुए चापाकल को यथासीघ्र मरम्मत करने का निर्देश पीएचडी विभाग को दिया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में प्रचंड गर्मी को देखते हुए खराब चापाकलों की मरम्मति करने का निर्देश दिया गया, ताकि रहिवासियों व् राहगीरों को पानी की कमी ना हो। बताया जाता है कि कसमार प्रखंड के हद में बगदा घासी टोला में एकमात्र चापाकल 20 दिनों से खराब पड़ा है।
कई बार चापाकल को मरम्मत कराने की मांग प्रखंड मुख्यालय में किया गया, लेकिन आज तक चापाकल नहीं बनाया गया। प्रचंड गर्मी में वहां के रहिवासी दूर से पानी लाने को विवश है। ज्ञात हो कि, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चापाकल का मरम्मत किया जाता है, लेकिन विभाग के द्वारा बंद चापाकल पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके कारण स्थानीय रहिवासियों को मजबूरी में कुआं का दूषित जल को पीना पड़ता है।
207 total views, 2 views today