राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट ने किया छठ व्रतियों के बीच वितरण
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान महान पर्व के रूप में मनाया जाता है। श्रद्धालुओं में इस अवसर पर आस्था का शैलाब उमर उठता है। विभिन्न तरीकों से लोग अपनी आस्था श्रद्धा जताते रहे हैं। आर्थिक स्थिति की वजह से कोई श्रद्धालु पूजन के प्रति निराश नहीं हो, इसका परस्पर ख्याल रखा जाता है।
इन्हीं बातों को प्रमुखता देते हुए वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में सदर प्रखंड के अंधरबाड़ा पंचायत के अजमतपुर ग्राम स्थित संकट मोचन मंदिर के परिसर में पूजन सामग्रियों का वितरण छठ व्रतियों के बीच किया गया। इस अवसर पर राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया।
मौके पर मौजूद मैनेजिंग ट्रस्टी ब्रजनंदन शर्मा ने समाजसेवा शब्द को और भी लोकप्रिय और समाजोपयोगी बनाने का प्रयास करते हुए मौजूद रहिवासियों को पर्व की बधाई दी। साथ ही युवा मुखिया के रूप में नव निर्वाचित मुखिया पंकज कुमार शर्मा ने भी पंचायत वासियों को महान पर्व छठ के आगमन पर बधाई दी।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि छठ पर्व का धार्मिक महत्व बड़ा है, परंतु सामाजिक, सांस्कृतिक महत्व मामले में छ्ठ एक अनोखी झलक हर साल दे जाता है। उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की सभी से गुजारिश की।
मौके पर मौजूद ग्रामीण युवक मृत्युंजय कुमार, संजीव कुमार, राजीव रंजन, वार्ड सदस्य रविभूषण कुमार, पंच अविनाश कुमार, रौशन कुमार, विकास कुमार, आदर्श कुमार, अमित कुमार आदि ने भी वितरण में सक्रिय सहयोग किया।
337 total views, 1 views today