एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब कथारा (Officers club kathara) में 9 फरवरी को सीएसआर के अन्तर्गत दिव्यंगो के बीच ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 7 द्विव्यांगो को ट्राइसाइकिल एवं 2 दिव्यांगो को व्हील चेयर का वितरण किया गया। जिसमें बांध, जारंगडीह, हजारी, पिपराडीह एवं झिरकी पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लाभुकों का पहचान कर उनके सहायतार्थ ट्राइसाइकिल एवं व्हील चेयर का वितरण किया गया।
भव्या महिला मंडल कथारा की अध्यक्ष क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी की धर्मपत्नी नीलम पंजाबी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य समाज का हर वर्ग के अंदर द्विव्यांगो के प्रति करुणा हो एवं दिव्यांग लोगो के प्रति सभी के व्यवहार में बादलाव आएं। पूर्ण सहभागिता और समानता के तहत समाज में दिव्यांगों को बराबरी के अवसर, उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने और सामान्य नागरिकों की तरह उनकी सेहत पर भी ध्यान देने के साथ सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने आदि की आवश्यकता है। कथारा क्षेत्र अपने आस पास के क्षेत्र के पंचायतों के गरीब-असहाय एवं जरूरतमंद लोगो के सहायतार्थ हमेशा प्रतिबद्ध है। समय समय पर आवश्यकतानुसार कई कार्यों को करता रहा है। कोरोना काल के वक्त क्षेत्र द्वारा सूखा अनाज, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया था। सभी कार्यालयों एवं आस पास के क्षेत्रों का सैनिटाईजेसन का कार्यक्रम नियमित अंतराल पर कराया जा रहा है।
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि अगले कुछ सप्ताह में क्षेत्र में कौशल विकास के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण, मोबाइल रिपेयरिंग एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। शिक्षा, जलापूर्ति, स्वास्थ्य के क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए सी.एस.आर. के अंतर्गत आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। मौके पर उपरोक्त के अलावा उप प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल, सरिता सक्सेना, स्मिता झा, डेजी कुमारी, के. अनिला कानापर्ती, संतोष मीणा, संजीदा आलम, मीना रत्नाकर, कामिनी कुमारी, उषा सिंह, सुमित्रा राम, सीमा सिंह, रिंकी सिंह, सुनीता पासवान, लालमती राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। यहाँ चंदन कुमार ने बताया कि बीते 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर भी 10 ट्राइसाइकिल एवं 10 व्हील चेयर का वितरण किया गया था।
251 total views, 2 views today