सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शिक्षण सामग्री का वितरण

प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर (बिहार)। सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 7 जुलाई को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के अतरदह में जरुरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री तथा आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आनंद मार्ग आश्रम का भरपूर सहयोग रहा।

जानकारी के अनुसार सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित रम्भा चौक कन्हौली विष्णुदत्त स्थित अभिनव निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के बच्चों के बीच आनंद मार्ग आश्रम अतरदह के सौजन्य से सेक्टोरियल सेक्रेटरी आचार्य प्रण वेशानंद दादाजी, जितेश नारायण, हरि शंकर के द्वारा कॉपी, कलम, पेंसिल, कटर, रबर सहित अन्य पठन पाठन व लेखन सामग्री का वितरण किया गया।

साथ हीं एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन कर बच्चों को योग सीखलाया गया। इस अवसर पर बच्चों को साफ सफाई सहित उसका दिनचर्या कैसा हो, इस बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट (Trust) की ओर से समाजसेवी रामेश्वर दास, रामु पासवान व निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के संरक्षक सेवानिवृत्त शिक्षक सीता राम राय, विकास राय, सुनील कुमार पिंटु सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *