विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड और खासकर बोकारो जिला में बढ़ते शीतलहर को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में भगत अहरा तालाब के समीप आंगनबाड़ी केन्द्र में 16 जनवरी को जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज के देखरेख में स्वेटर का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित भगत अहरा तालाब के समीप आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्जनों बच्चों के बीच 16 जनवरी को सेविका तथा सहायिका ने जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज एवं वार्ड सदस्य यासमीन परवीन की मौजूदगी में स्वेटर का वितरण किया।
इस मौके पर जिप सदस्य डॉ राज ने अपील कर ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजे, ताकि बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा यहां से ग्रहण कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार आज बहुत सी सुविधाएं आंगनबाड़ी केंद्र को दे रही है। झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाए जा रहे कदम का लाभ उठाये। मौके पर दर्जनों ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे।
275 total views, 1 views today