प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। अर्पिता महिला मंडल रांची के तत्वावधान और भव्या महिला समिति ढोरी की अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल के नेतृत्व में बोकारो जिला के हद में कायाकल्प पब्लिक स्कूल मकोली के बच्चों को पुस्तकों व पाठ्यसामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर अग्रवाल ने बच्चों को उपहार वितरण के साथ साथ घर से लाया तिलकुट भी खिलाया और उनके सर्वांगीण विकास तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों के परिजन भी उनकी प्रगति देख काफी खुश हुए।
मौके पर भव्या महिला समिति की सदस्या सीता साहू, सिम्मी सिंह, अनीता सिंह, कविता झा, श्वेता गुप्ता, नीलम सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रही। कार्यक्रम के आयोजन में शैलेश कुमार, योगेश श्रीवास्तव, पंकज कुमार, जसबीर, राजेन्द्र नोनिया, राम रतन लाल ने योगदान किया।
187 total views, 1 views today