सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी कॉलेज में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत टाटा स्टील नोवामुंडी की ओर से 25 सितंबर को छात्रों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया।
एडमिन हेड दीपक श्रीवास्तव, सीनियर एरिया मैनेजर (एडमिन) निशिकांत सिंह व टीएसएफ यूनिट हेड तुलसीदास गणवीर के हाथों छात्र- छात्राओं के बीच खेल सामग्रियों में क्रिकेट किट और कैरम बोर्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने टाटा स्टील नोवामुंडी के महाप्रबंधक अतुल भटनागर को साधुवाद देते हुए कहा कि टाटा स्टील कॉलेज में पढ़ाई कर रहे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशकर उन्हें सही मंच देना चाहती है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में खेल को बढ़ावा देने के प्रति कम्पनी की प्रतिबद्धता इस बात से सिद्ध होता है कि नोवामुंडी कॉलेज में ऊंची लागत से बास्केटबॉल कोर्ट, ओपेन जीम और कॉलेज की जमीन पर विशाल फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण कर मिशाल कायम किया गया है।
मौके पर खेल के प्रति विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलेज में अध्ययनरत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के छात्रों की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान कर उन्हें खेलों में शामिल करना है, ताकि छात्र विभिन्न खेलों में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। यहां उपस्थित छात्र- छात्राएं खेल सामग्री पाकर काफी प्रसन्न लग रहे थे।
इस अवसर पर कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. कुलजिन्दर सिंह के साथ साबिद हुसैन, डॉ मुकेश कुमार सिंह, धनीराम महतो, परमानंद महतो, तन्मय मंडल, सीमा गोप, गुरुचरण बालमुचू एवं छात्र- छात्रा उपस्थित थे।
79 total views, 1 views today