विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल सामग्री का वितरण किया गया।
बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा Bokaro Superintendent of Police Chandan Kumar Jha) के निर्देश पर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में 6 जनवरी को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सीआरपीएफ 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट एवं गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार की उपस्थिति में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बिरहोर डेरा, तुलबुल, हरदियामो, पिंडरा,गोसे, कांशी टांड़, सियारी, डुमरी, धमधरवा, बड़की कोयोटांड़, परसापानी, उदा, माझिटांड़ के बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में किया गया। मौके पर पीएसआई महावीर पंडित, प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा एवं कई गणमान्य उपस्थित थे।
348 total views, 1 views today