विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में 23 जुलाई को क्षेत्र में कार्यरत एएनएम के बीच स्कूटी का वितरण किया गया। स्कूटी वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 एएनएम के बीच स्कूटी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि मौजूदा समय में एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों को दूर दराज इलाके में पहुंचने में दिक्कत होती थी।
उन्हें स्कूटी मिलने से इलाके के स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप केंद्रों में पहुंचने में उन्हें आसानी होगी। साथ ही समय की बचत होगी और जरूरतमंदो तक सही समय में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। सुविधाओं में प्राथमिक चिकित्सा, परामर्श, गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य की जांच सहित अन्य सुविधाएं शामिल है।
विधायक ने कहा कि इसी उद्देश्य से सीएसआर मद के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटी का वितरण किया गया है। मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, स्थानीय मुखिया बलराम रजक, पंसस जनक देव यादव, दुलाल प्रसाद, योगेश यादव, अरुण यादव, मोहन नायक आदि मौजूद थे।
436 total views, 1 views today