प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में 13 दिसंबर को विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूली कीट का वितरण किया गया। यहां वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच सत्र 2021-22 का स्कूली कीट का वितरण पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार के हाथों शुरू की गई।
इस अवसर पर क्रमवार शिक्षकों व समिति के पदेन प्रतिनिधियों द्वारा कीट बांटी गई। इस संबंध में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार ने बताया कि वर्ग एक एवं वर्ग दो के बच्चों को पेंसिल, कटर व रबर तीन सेट, वर्ग तीन से पांच तक के बच्चों को तीन पेन एवं इंस्ट्रूमेंट बॉक्स के साथ पेंसिल, कटर, रबर तीन सेट, वर्ग छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को पांच पेन, एक इंस्ट्रूमेंट बॉक्स के साथ पांच सेट पेंसिल, रबर व कटर का वितरण किया गया।
मौके पर सहायक शिक्षक एलडी मुंडा, शैलेश कुमार खन्ना, यमुना प्रसाद कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, दीपक कपरदार, रितेश कुमार बर्मन, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष कपीलदेव कपरदार, उपाध्यक्ष गौरी देवी, सदस्य डोमन कपरदार, उर्मिला देवी, अंजू देवी आदि उपस्थित थी।
198 total views, 3 views today