प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के सीएसआर कोष द्वारा प्रदत स्कूल कीट का वितरण एक फरवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित अंगवाली उच्च विद्यालय में किया गया। यहां अध्ययनरत वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं के बीच आगंतुक प्रतिनिधियों के हाथों बांटी गई।
जानकारी के अनुसार स्कूल कीट में मुख्य रूप से स्कूल बैग, लाल स्वेटर, लंच बॉक्स,वाटर बोतल आदि शामिल था। जानकारी के अनुसार यहां लगभग साठ छात्रों के बीच स्कूल कीट का वितरण किया गया।
यहां आमंत्रित प्रतिनिधियों में स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, स्कूल के शिक्षाविद भीम पाल, पंचायत समिति सदस्य बोबी देवी, प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ, लिपिक रेखा देवी आदि उपस्थित थीं।
219 total views, 2 views today