रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरहमासिया में 21 सितंबर को वर्ग 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रांगण में आयोजित वितरण कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाध्यापक दुलाल चंद्र राय, सीआरपी सुभाष दास ने संयुक्त रूप से छात्रों को स्कूल बैग सौंपा।
इस अवसर पर स्कूल के सचिव दुलाल चंद्र राय ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा जो भी सामग्री दी जाती है, उसे सही ढंग से हम लोग बच्चों के बीच वितरण करते हैं। कहा कि इसका लाभ तभी मिलेगा जब बच्चे मेहनत से पढ़ाई करेंगे।
सीआरपी सुभाष दास ने कहा कि इस स्कूल के बच्चे अनुशासन में है। इसके लिए स्कूल सचिव से लेकर सहयोगी शिक्षक सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि बच्चों को ध्यान लगाकर पढ़ने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह का लाभ हमेशा सरकार द्वारा मिलता रहे।
मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सुनीता देवी, सदस्य रीना देवी, शिक्षक अनिल कुमार महतो, सहायक अध्यापक सह शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार नायक, अनिता कुमारी और अन्य शामिल थे।
142 total views, 1 views today