महाप्रबंधक सभागार में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। अर्पिता महिला मंडल के मार्गदर्शन में बीते 27 अक्टूबर को मानवी महिला समिति कथारा के द्वारा बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में 30 निर्धन छात्रों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। साथ ही होसिर उच्च विद्यालय के बच्चों के लिए खेल सामग्री का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सीसीएल (CCL) के द्वारा सीएसआर योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध किया गया।
इस अवसर पर मानवी महिला समिति की अध्यक्षा सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक की धर्मपत्नी नीलम पंजाबी ने कहा कि भारत में हर बच्चा शिक्षा का हकदार है। दुर्भाग्यवश हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है। होसिर उच्च विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आस पास के सभी स्कूलों से बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है।
जिसे अधिकांश परिवार वहन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीसीएल के द्वारा समय समय पर बहुत सारे विकास एवं कल्याण के कार्य करवाये ज़ाते हैं, ज़िसमें सभी को बढ़ चढ के भाग लेना चाहिए। समाज के सशक्तीकरण एवं विकास के लिए शिक्षा से ज्यादा प्रभावी कोई साधन नहीं है।
उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों के प्रति समर्पित रहा है। पूर्व में भी दिव्यांगो के लिए ट्राईसाइकिल एवं व्हील चेयर का वितरण, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं कौशल विकास के अंतर्गत विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जो आगे भी जारी रहेगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राध्यापक एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के अभिवावको के तरफ से मानवी महिला समिति के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आग्रह किया गया।
वहीं 28 अक्टूबर को सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा आजादी के 75वें वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी क्षेत्र के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कामगार शामिल हुए।
308 total views, 1 views today