एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महिला समिति बोकारो की अध्यक्षा अनिता तिवारी के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने 18 जुलाई को बोकारो जिला के हद में ग्राम नरकेरा का दौरा किया। समिति की सदस्याओं ने बीएसएल सीएसआर द्वारा उपलब्ध साड़ी, साबुन व् सैनिटरी पैड का ग्रामीण महिलाओं के बीच वितरण किया।
इस अवसर पर महिला समिति की अध्यक्षा अनिता तिवारी ने यहां के तमाम ग्रामवासियों की जमकर सराहना की। साथ हीं उन्होंने उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहने की भी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी महिला समिति इस क्षेत्र में ऐसे कार्य करती रहेगी।
मौके पर महिला समिति अध्यक्षा के अलावा उपाध्यक्ष प्रीति शरण, इति रथ, सचिव वंदना झा, उप सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, कोषाध्यक्ष रीता रानी, कुमुद कुमारी, पुष्पा भारतीय, अभिरुचि प्रिया, अनीशा झा, नीतू, प्रीति, जया, आशा, समिता आदि उपस्थित थी।
इस अवसर पर नरकेरा की मुखिया बबिता ने अपने दल के साथ महिला समिति पदाधिकारियों तथा सदस्यों का स्वागत किया। महिला समिति का यह समाज सेवा का प्रयास बोकारो इस्पात संयंत्र के कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी सीएसआर के सौजन्य से सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया।
114 total views, 1 views today