कामता के पंसस, सांसद प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, डीलर ने की वितरण की शुरुआत
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत स्थित शाहिद खान की जन वितरण प्रणाली दुकान पर 24 सितंबर को साड़ी, धोती, लुंगी वितरण की शुरुआत किया गया।
इस अवसर पर कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, ग्राम प्रधान पचु गंझु, डीलर शाहिद खान ने सोना सोबरण योजना के तहत राशन कार्ड धारीयों के बीच साड़ी, धोती तथा लुंगी का वितरण संयुक्त रूप से कर इसकी शुरुआत की।
मौके पर उपस्थित लाभूको को बताया गया कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार द्वारा दस रूपए में साड़ी और दस रुपए में धोती, लुंगी दोनों में कोई एक का वितरण की जा रही है। सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। यहाँ धोती तथा लुंगी में कोई एक ही लाभूको को दिया गया।
कहा गया कि धोती, साड़ी योजना का उद्देश्य है कि राज्य के अंदर रह रहे गरीब परिवार ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने सोना सोबरन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकान पर बहुत ही कम किमत पर मात्र दस रुपए में साड़ी और दस रुपए में धोती या लूंगी कोई एक का वितरण किया जा रहा है।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, ग्राम प्रधान पचु गंझू, जन वितरण प्रणाली दुकानदार शाहिद खान, बीतन नायक, लीलेंन्द्र ग़झु, मंगरा नायक सहित दर्जनों की संख्या में राशन कार्ड धारक उपस्थित थे।
142 total views, 1 views today