प्रहरी संवाददाता/बोकारो। लोक आस्था का महापर्व के अवसर पर हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी सखा सहयोग सुरक्षा समिति एवं जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से बोकारो के कैंप टू टैंक गार्डन में 19 नवंबर की संध्या शिविर लगाकर फल इत्यादि का वितरण छठ बर्तियों के बीच किया गया। छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सखा सहयोग सुरक्षा समिति एवं जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से 20 नवंबर की प्रातः अर्घ्य हेतु गाय का दूध एवं चाय का वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष यू सी कुम्भकार, संस्थापक एवं महासचिव बी के चौधरी, समिति के कोषाध्यक्ष आर बी चौधरी, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बिभूति करुणामय, शंकर कुमार, अनिल कुमार, वारिया तेली, राजेन्द्र प्रसाद, एस के सिंह, आशिक अंसारी, अभिमन्यु मांझी, बी एन तिवारी, आदि।
सुभाष चंद महतो, जितेन्द्र सिंह, संजय कुमार, सुरेश प्रसाद, एम के दास, आर पी दास, आर एन राकेश, देवेन्द्र गोराई, सुनील कुमार, अमूल्या महतो, पूरन चंद महतो आदि गणमान्य शामिल थे। उक्त जानकारी सखा सहयोग सुरक्षा समिति के संस्थापक एवं महासचिव बी के चौधरी ने दी।
167 total views, 1 views today