रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मुड़हुल सुदी पंचायत सचिवालय में प्रखंड प्रमुख द्वारा 19 मई को रैयतों के बीच नोटिस का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार बारलंगा से कसमार तक बन रहे सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को देखते हुए मुड़हुल सुदी और डाभाडीह मौजा के रैयतो क़ो कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी के द्वारा नोटिस का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि जमीन का नोटिस दिए जाने से यह साबित होता है कि जमीन जिसके नाम पर है उसके नाम हीं नोटिस है। उक्त जमीन का अधिग्रहण सरकार के द्वारा किया गया है। प्रमुख ने कहा कि जमीन के कागजात को दुरुस्त कर जमीन का सही मुआवजा समय पर रहिवासियों को मिल सके।
वही सड़क निर्माण संवेदक के फील्ड वर्कर नरेंद्र पांडेय ने रैयतो को बताया कि कही भी कठिनाइयां हो तो आप हमें बताएं। हम सही जानकारी देने के लिए तैयार है। पांडेय ने कहा कि दावेदारों को सही मुआवजा सही समय पर मिले। मेरा यह प्रयास आगे रहेगा।
नोटिस वितरण के बाद पांडेय ने कहा कि जमीन का कागजात अंचल अधिकारी द्वारा जल्द दुरुस्त कर भू अर्जन बोकारो में जमा करने के लिए कहा गया है ताकि रहिवासियों को सही समय पर भुगतान हो सके।
शिविर में समिति सदस्य हेमंती देवी, उप मुखिया नरेश कुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र नाथ महतो, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर महतो, कैलाश महतो, रमेश मुर्मू, विनय कुमार, सरोज, किरण कुमार, मुरलीधर महतो, नरेश मुंडा, विकास पांडेय और डाभाडीह मौजा के 24 तथा मुड़हुल सुदी मौजा के 31 रैयत मौजूद थे।
116 total views, 1 views today