प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को लेकर 8 अगस्त को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में विभाग द्वारा (प्रखंड कार्यालय) उपलब्ध कराए गये राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया गया। वितरण पंचायत प्रतिनिधियों के बीच वितरण किया गया।
राष्ट्र ध्वज पंचायत सचिव बरूण कुमार ठाकुर द्वारा मुखिया धर्मेंद्र कपरदार को सुपुर्द किया। मुखिया के हाथो सभी 13 वार्ड सदस्यों को चार चार तिरंगा, मुखिया स्वयं पांच, उप मुखिया रियाज अहमद को पांच तथा पंचायत समिति सदस्या बोबी देवी को 20 ध्वज दिए गए। सभी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूरे पंचायत में आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने संबंधी प्रचार का निर्देश दिया गया।
166 total views, 1 views today