एस.पी.सक्सेना/बोकारो। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national Bank) मंडल कार्यालय बोकारो द्वारा 24 मार्च को बोकारो (Bokaro) के मानव सेवा आश्रम सेक्टर-5 में दिव्यांग व अनाथ बच्चों के बीच दैनिक प्रयोग हेतु गद्दे एवं फलाहारी पॉकेट का वितरण किया गया। मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सीएसआर पदाधिकारी रविशंकर मिश्र उपस्थित थे।
मिश्र ने पीएनबी द्वारा सामाजिक उतरदायित्व कार्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसे जारी रखने हेतु कहा। साथ हीं कहा कि मानव सेवा आश्रम ने उन लोगों को अंगीकार किया है जिनका समाज ने बहिष्कार किया है। उन सभी के साथ नैतिक मूल्य के अंतर्गत भेद रहित कार्य किया जाता है।
पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख महेंद्र प्रसाद ने मानव सेवा संस्था की सराहना करते हुए उज्ज्वल एवं स्वस्थ भारत की कामना की। उन्होंने कहा कि सीएसआर के माध्यम से हम मानव सेवा में रह रहे दिव्यांग, अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु हर मुमकिन मदद करने के लिए आश्वस्थ है। उल्लेखनीय हो किए पूर्व में भी पीएनबी द्वारा बच्चों के दैनिक प्रयोग में आने वाली जरूरत के समान जैसे कॉपी, किताब, पेंसिल, जूते मोजे, स्वेटर, ऊनी टोपी आदि समय-समय पर उपलब्ध कराया जाता रहा है। इस अवसर पर मंडल कार्यलय के मुख्य प्रबंधक जगबंधु दलाई, वरिष्ठ प्रबंधक कमलेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक आनंद बिहारी साव एवं अधिकारी रवींद्रनाथ चौधरी व अन्य उपस्थित थे।
271 total views, 1 views today