एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 10 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) में मानवी महिला समिति द्वारा महिला एवं बच्चों के बीच विभिन्न सामग्री का वितरण किया गया।
अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा विमला प्रसाद के मार्गदर्शन एवं मानवी महिला समिति कथारा की अध्यक्षा उन्नति दातार के सौजन्य से मानवी महिला समिति कथारा द्वारा माहेर संस्था गोमियां में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि माहेर नामक संस्था गोमियां के कस्वागढ़ में स्थित है, जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के अनाथ बच्चे व विक्षिप्त महिलाओं की देखभाल उक्त संस्था द्वारा की जाती है।
उन्होंने बताया कि मानवी महिला समिति कथारा द्वारा अपने सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यो के अंतर्गत माहेर संस्था में रहने वाली विक्षिप्त महिलाओ एवं अनाथ बच्चों से भेंट किया गया।
चंदन कुमार ने बताया कि इस अवसर पर कथारा क्षेत्र सीएसआर द्वारा माहेर संस्था के आवश्यकतानुसार विभिन्न सामग्री उपलब्ध करायी गयी, जिसमें मुख्यत 30 बेड सीट, 2 बड़ी दरीयां तथा 5 चटाई दिया गया। जबकि बच्चों की पढाई के लिए नोट बुक तथा खेल कूद की सामग्री जिसमें फुटबॉल, रोप, सतरंज तथा कूदने वाली रस्सी उपलब्ध करायी गयी।
इस अवसर पर मानवी महिला समिति की सीमा गुप्ता, बबिता पैंकरा, अनामिका, ज्योति नाथ एवं रिंकी सिंह आदि शामिल थे।
अंततः कार्यक्रम में माहेर के अधिकारियों एवं वहाँ रहने वाले महिलाओ एवं बच्चों के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मानवी महिला समिति के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ हीं भविष्य में भी इसी प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया गया।
168 total views, 2 views today