रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित सार्वजनिक शीतला माता मंदिर में तीन दिवसीय शीतला अष्टमी पूजा समारोह के दूसरे दिन 2 अप्रैल को मां शीतला की पूजा धूमधाम से की गयी।
इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां खैराचातर, बगदा, सिंहपुर, बसरिया, उदयमारा, हरनाद आदि गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा में भाग लिया।
वहीं जरीडीह प्रखंड के हद में पाथुरिया रहिवासी ज्योतिषाचार्य पंडित मानस बनर्जी के मार्गदर्शन में कसमार प्रखंड के सिंहपुर रहिवासी आचार्य रवींद्र पांडेय व मंजूरा के कृष्ण किशोर पांडेय ने पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न करायी। इस दौरान मंत्रोच्चार से पूरा ग्रामीण इलाका गूंज उठा।
बताया जाता हैं कि शीतला माता पूजा के दौरान मां को नौ प्रकार का भोग चढ़ाया गया। पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग (प्रसाद) का वितरण किया गया। शाम को संध्या आरती में भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे।
ज्ञात हो कि, खैराचतर में कसमार प्रखंड का एक मात्र शीतला माता मंदिर है। वर्ष 2021 में इसकी प्राण प्रतिष्ठा काफी धूमधाम से की गयी थी। उसके बाद से ही यह आस्था का केंद्र बन गया है। शीतला माता के भक्त आये दिन यहां पूजा-अर्चना करने जुटते हैं। मंदिर में माता शीतला की संगमरमर की आकर्षक मूर्ति स्थापित की गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर साल शीतला अष्टमी की पूजा धूमधाम से की जाती है।
मौके पर पूर्व मुखिया रामसेवक जयसवाल, राजेश कुमार राय, सौरभ कुमार राय उर्फ मोंटी, दीपक जयसवाल, सुशील कुमार जयसवाल, अनिरुद्ध जयसवाल, विष्णु कुमार जयसवाल, सौरभ जयसवाल, दिलीप शर्मा उर्फ डब्लू, प्रेमजीत, अभिषेक, राहुल जयसवाल, मधुसूदन जयसवाल, मणिशंकर दास, तुषार जयसवाल, श्रीकेश जयसवाल, पवन ठाकुर, गीता देवी, अनिमा देवी, सुनीता जयसवाल, रेखा देवी, मिठू जयसवाल, सपना जयसवाल समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
171 total views, 1 views today