विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां मोड़ काली मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर काली मंदिर संचालन समिति के सभी सदस्यगण मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग स्थित गोमियां मोड़ काली मंदिर में तीन दिवसीय पूजन की पूर्णाहुति 19 अगस्त को किया गया। तत्पश्चात नौ कन्याओं को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। साथ हीं श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
काली मंदिर कमिटी के अनुसार इस अवसर पर लगभग 5 क्विंटल दूध व् चावल से बना स्वादिष्ट खीर का वितरण किया गया। यहां महाप्रसाद पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मौके पर काली मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार उर्फ मुखियाजी, सचिव प्रदीप रवानी, पूजा प्रभारी आदित्य पांडेय, कोषाध्यक्ष किशोर साव, केदार रवानी, राजेंद्र रजक, दीपक नायक, धनेश्वर साव, प्रकाश अग्रवाल, सुनील चौधरी, रविंद्र साहु, दीपक कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
259 total views, 1 views today