विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत स्थित काली मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार पूर्व की भांति इस वर्ष भी 11 अगस्त को काली मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में तीन दिवसीय चंडी पूजा, आरती, वेदी पूजन एवं कन्या पूजन किया गया। तत्पश्चात पांच क्विंटल दूध का खीर बना और मां काली को भोग चढ़ाया गया। पूजा के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया।
मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर के पुजारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मां के भक्तों ने मंदिर में दान स्वरूप दूध, चीनी, सूखे मेवे, चावल एवं अनेको अन्य चढावा चढ़ाया।
इस मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वर्णकार उर्फ मुखिया जी, गोमियां विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, प्रभु स्वर्णकार, किशोर नायक, सुनिल चौधरी, प्रदीप रवानी, आनंद जयसवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, केदार रवानी, आदित्य पाडेंय, महावीर यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
411 total views, 1 views today