प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दूसरे दिन 27 अगस्त की शाम पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के पिपराटोला स्थित हनुमान मंदिर में आयोजकों ने महाप्रसाद खीर का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार प्रसाद वितरण के अवसर पर अंगवाली तथा पिपराटोला गांव के हर मुहल्ले के हजारों रहिवासी भक्तों ने खीर ग्रहण किया। पूजा आयोजन से लेकर महाप्रसाद वितरण में पूरे मुहल्ले के दर्जनों गणमान्य जनों ने सहभागिता निभाई। दर्जनों युवक व एकल परिवार वाले सक्रिय रहे।
बताया जाता है कि जन्माष्टमी के दूसरे दिन श्रीबाल कृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन भी स्थानीय जलाशय में किया गया। अंगवाली दक्षिणी के बेहरागोडा के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समिति की ओर से भी आज श्रीबाल कृष्ण की प्रतिमा खाजो नदी में विसर्जित किया गया।
137 total views, 2 views today