एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन न्यू दिल्ली द्वारा प्राप्त कोविड केयर किट का वितरण 21 सितंबर को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने किया।
जिन्हें यह कोविड केयर किट दिया गया, उसमें जिले में कार्यरत बाल देख-रेख संस्थान (चाइल्ड केयर इन्स्टिट्यूट) क्रमशः सहयोग विलेज बाल गृह, सम्प्रेषण गृह चास बोकारो, मानव सेवा आश्रम सेक्टर 5 बी बोकारो स्टील सिटी एवं पीस वर्ड सोसाइटी चिलगड्डा जैनामोड़ बोकारो शामिल है।
मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि सभी संस्थान दिए गए कीट का इस्तेमाल नियमानुसार करेंगे। ध्यान रहें इस किट उपलब्धता का जो उद्देश्य हैं वह आवश्य पूरा हो। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो।
डीडीसी (CCL) ने कहा कि किट बाक्स में आक्सीमीटर, न्यूबिलाइजर, वैपोराइजर, पीपीई कीट, गलब्स, सैनेटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाइयां आदि शामिल है।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी सरीता कुमार, विधी सह परीविक्षा पदाधिकारी गौशुल अहमद, विभिन्न संस्थाओं के प्रकाश कुमार, बाल मुकंद प्रजापति, ओम प्रकाश, नंदलाल गोप, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
292 total views, 1 views today