प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। संत शिरोमणि गुरु रैदास की 647वीं जयंती 24 फरवरी को पुरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टी घोषित किया गया था। बोकारो जिले में भी संत रैदास जयंती पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली अंबेडकर टोला स्थित अंबेडकर क्लब की ओर से 24 फरवरी की शाम संत शिरोमणि गुरु रैदास की 647वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई। नेतृत्व बंशी रविदास एवं विनय रविदास ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों, मुहल्ले के बुजुर्गों, युवक, महिलाओं ने संत शिरोमणि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हे सभी ने क्रमवार पुष्प अर्पित किया। साथ हीं उनके संदेशों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। यहां खिचड़ी महाप्रसाद का भी उपस्थित जनों ने लुफ्त उठाया।
मौके पर कर्मदेव राम,रवि कुमार, वीरेंद्र रविदास, शिवप्रसाद रविदास, राजेंद्र रविदास, अर्जुन रविदास, दीपक रविदास, मुकेश रविदास, अजय रविदास, हिटलर रविदास, कैलाश रविदास, उत्तम रविदास, मनोज रविदास, सुरेश रविदास, दिनेश रविदास, वार्ड सदस्य रीना देवी सहित सैकड़ो की संख्या में रहिवासी थे।
160 total views, 1 views today