प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिवस 6 नवंबर को देर शाम खरना उर्फ हाविस की महाप्रसाद खीर खाकर व्रतधारी माताएं आज से 36 घंटा की निर्जला उपवास करके व्रत शुरू की।
पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में कोई दो दर्जन परिवारों के यहां यह अनुष्ठान किया जा रहा है। बताया जाता हैं कि 6 नवंबर की शाम 7.30 बजे तक व्रतधारी माताएं पूजा अर्चना पश्चात खीर महाप्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। यह क्रम रात्रि दस बजे तक चलता रहा। जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा।
117 total views, 1 views today