एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह उत्तरी पंचायत में 27 फरवरी को लाभुको के बीच गैस वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार पंचायत सचिवालय में जारंगडीह उत्तरी पंचायत की मुखिया फिरो़ज खातून के नेतृत्व में उज्जवला योजना के तहत 31 लाभूको के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया ने कहा कि उनके द्वारा पंचायत के 40 जरूरतमंदो के लिए गैस फॉर्म भरकर जमा किया गया था।
कुछ कागजी त्रुटि के कारण केवल 31 जरूरतमंदो का ही गैस उपलब्ध हो पाया है। शेष 9 लाभूक इस बार गैस से वंचित रह गये है। कहा कि जिन्हे अभी तक यह लाभ नहीं मिला है, वे जल्द से जल्द फार्म व जरुरी दस्तावेज जमा करे। सरकार द्वारा सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।
वितरण कैम्प मे गैस लेकर पहुंचे डिलर अंजना कुमारी और सीता राम प्रजापति ने बताया कि जितने लाभूको का गैस कनेक्शन देने की अनुमति जिला से स्वीकृत होकर उनके पास उपलब्ध हो पाया, सूची के आधार पर सभी लाभूको को गैस सिलेंडर के साथ साथ गैस चूल्हा, कनेक्शन पाइप आदि पूरा सेट दिया जा रहा है।
वहीं उपस्थित महिलाओं ने कहा कि हम लोगों को गैस जो मिल रहा है तो हम लोगों ने एक सौ रुपया चाय पीने के लिए खुशी से दे रहे हैं।मौके पर मुखिया के अलावे, पूर्व मुखिया मो. इम्तियाज अंसारी, वार्ड सदस्य पुजा मुर्मू, कंचन सिंह, शैलेन्द्र मुखी सहित दर्जनों की संख्या में लाभूक व् पंचायतवासी उपस्थित थे।
88 total views, 1 views today