ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के होसिर पूर्वी पंचायत भवन प्रांगण में 28 महिला लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चुल्हा और भरे हुए सिलेंडर का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया सावित्री देवी, विधायक प्रतिनिधि मोहन नायक, पंसस गीता देवी ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच गैस का वितरण किया।
इस अवसर पर आयोजित वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया सावित्री देवी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को धुंए से निजात दिलाने के लिए नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने की योजना को धरातल पर उतारा है। इसी के तहत 6 अक्टूबर को नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को गरीबों का दर्द मालूम है। गांव की महिलाओं को धुएं के बीच लकड़ी से खाना (भोजन) बनाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पुरे देश में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं, तब से महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में लगातार काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले रसोई गैस का उपयोग सिर्फ अमीर लोग ही करते थे, लेकिन अब गरीब भी इसका उपयोग करते हैं। उनका प्रयास है कि शहर जैसी सभी सुविधाएं गांव वालों को भी मिले।
मोहन नायक ने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान करना प्रधानमंत्री जानते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं ही राष्ट्र की शक्ति हैं। उन्हें मजबूत करने से ही देश मजबूत होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मातृशक्ति की पीड़ा को दूर करने के लिए इस तरह के योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है।
जानकारी के अनुसार यहां गैस कनेक्शन का वितरण कुलगो इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के सौजन्य से किया गया। मौके पर उपरोक्त के अलावा कमलेश प्रसाद, रंजीत प्रसाद, शिवनारायण साव, सरिता देवी, जयंती देवी, पुष्पा देवी, मीना देवी आदि उपस्थित थे।
185 total views, 1 views today