विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पूर्वी पंचायत में चालीस गरीब परिवार के बीच गैस का वितरण किया गया। यहां स्थानीय मुखिया सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार होसिर पूर्वी पंचायत के पंचायत सचिवालय परिसर में 19 सितंबर को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चालीस गरीब परिवार के बीच कुलगो गैस वितरक ने स्थानीय मुखिया सावित्री देवी, पंसस गीता देवी सहित कई गणमान्य की मौजूदगी में गैस सिलेंडर एवं चूल्हे का वितरण किया।
इस अवसर पर मुखिया सावित्री देवी ने गैस वितरक कम्पनी को सही समय पर सेवा देने एवं उज्वला योजना के तहत लाभ लेने वाले महिलाओं को हर माह सही तरीके से गैस उपलब्ध करवाने की बात कही। मौके पर पूर्व मुखिया घनश्याम राम, मोहन नायक, पंचायत सचिव सोहित कुमार, घनश्याम साव, वार्ड सदस्य ओमी कुमार सहित दर्जनो रहिवासी मौजूद थे।
346 total views, 1 views today