राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी सीएसआर की ओर से 7 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखण्ड ऊपरघाट के पलामू पंचायत भवन में सिलाई मशीन वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में महिला मण्डल पलामू क्लब के महिलाओं के बीच पांच सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित डीवीसी सीएसआर बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर ने उपस्थित महिला समूह के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया। उप महाप्रबंधक होलकर ने कहा कि गांव के गरीब व जरूरतमंद महिलाओं एवं युवतियों को निःशुल्क सिलाई करने में परेशानी न हो एवं सभी आत्मनिर्भर बन सके। इस उद्देश्य से निःशुल्क मशीन का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख हरि महतो, पंचायत समिति सदस्य कालेश्वर रविदास, सीएसआर के भैरव महतो, कृष्णा कुमार, सुष्मिता कुमारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।
59 total views, 1 views today