प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत के सपमरवा में बीते 3 अगस्त को वार्ड क्रमांक-14 से यूवा वार्ड सदस्य रामलाल महतो के द्वारा हनुमान स्पोर्टिंग क्लब सपमरवा में नवयुवकों को फुटबॉल (Football) सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित यूवा वार्ड सदस्य महतो ने खिलाड़ियों के बीच कहा कि फुटबॉल इस आधुनिक युग में विश्व का सबसे प्रसिद्ध खेल है। फुटबॉल खेल एक अच्छा शारीरिक व्यायाम है। यह बच्चों और युवाओं के साथ ही अन्य आयु वर्ग के लोगो के लिए विभिन्न प्रकार से लाभ प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि खेल खिलाड़ियों के बीच छिपी प्रतिभाओं को निखारता है। अच्छा खेल खेलने से सुदूरवर्ती क्षेत्र से इंटरनेशनल तक की खेल पर भाग ले सकते हैं। आप मेहनत और अच्छे लगन से खेलें। प्रयास करने से हर मुकाम हासिल होती है। अपने माता पिता, गांव, शहर का नाम रोशन करें।
महतो ने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्याएं होती है तो हर संभव मदद किया जाएगा। मैं आपके मदद के लिए चौबीसों घंटा तत्पर हूं। मौके पर स्थानीय रहिवासी रेवतलाल महतो, राजेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द कुमार, मनोज कुमार, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार इत्यादि ग्रामीण खेल प्रेमी उपस्थित थे।
297 total views, 2 views today