कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाएं कलश यात्रा में हुई शामिल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जैन समाज के परम् प्रबोधिका साध्वी जी के प्रेरणा से 5 जून को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार स्थित जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर यहां जरूरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री, साड़ी तथा दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साईकिल का वितरण किया गया।
उक्त जानकारी जैन समाज के बोकारो जिला मीडिया प्रभारी हरीश दोषी उर्फ राजू भाई ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन 4 जून को क्षेत्र की सैकड़ो माताओं एवं बहनों ने कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया।
दूसरे दिन जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय परिसर में जैन समाज के साध्वी की प्रेरणा से जरूरतमंद महिलाओं के बीच 125 पीस साड़ी सहित आवश्यक रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री वितरित किया गया।
साथ हीं आसपास के 21 दिव्यांगों के बीच ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उनके अलावा चक्षु चिकित्सालय के ट्रस्टी शांतिलाल जैन सहित राजेंद्र प्रसाद, मो रुस्तम आदि उपस्थित थे।
327 total views, 2 views today