एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश से अस्थमा बीमारी उन्मूलन को लेकर टीवी रोगियों को सहयोग के तहत सहयोग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी के तहत बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित के बी कॉलेज परिसर में 29 मार्च को प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कॉलेज ने बेस्ट प्रैक्टिस एवं सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के आह्वान पर उक्त आयोजन किया गया। इस अभियान में निक्षय मित्र के रूप में निंबंधित पांच अस्थमा (टीवी) रोगियों को कॉलेज प्रबंधन द्वारा गोद लिया गया है।
इस अभियान में केबी कॉलेज प्रबंधन जिला स्वास्थ अधिकारी द्वारा नामित रोगियों को एक वर्ष के लिए खाद्य सामग्री एवं अन्य सहायता प्रदान किया जायेगा। महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पांच रोगियों क्रमशः अजय कुमार तांती, बबलू कुमार तुरी, अजय भुईयां, नंदनी कुमारी तथा विवेक करमाली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा द्वारा खाद्य सामग्री दिया गया।
खाद्य वितरण के अवसर पर कॉलेज के प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ निला पूर्णिमा तिर्की, डॉ अरुण कुमार राय महतो, प्रो. मनोहर मांझी, प्रो. राजू बड़ाईक, प्रो. पी पी कुशवहा, शिक्षकेतर कर्मी रविन्द्र कुमार दास, दुर्गा पासवान, सदन राम, मों साजिद, विमल कुमार, शिवचंद्र झा, छात्र दिनेश कुमार यादव सहित अनुमंडल स्वास्थ विभाग के राज कुमार, विवेक कुमार जयसवाल, इंद्रजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
164 total views, 2 views today