उजियारपुर (समस्तीपुर)। सी 3 संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम परिवार नियोजन, खास कर कोविड काल में आवागमन की सुविधा एवं प्रवासी भी घर आ गए हैं जिस कारण बहुत सी महिलाएं अनचाहे गर्भवती हो रही है।
अनचाहे गर्भ से बचने के लिए पटोरी प्रखंड के कुछ वार्ड सदस्य एवं मुखिया द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पटोरी और सरायरंजन को आवेदन दिया गया। इस आवेदन के तहत परिवार नियोजन सुरक्षा किट की मांग की गई। परिवार नियोजन सुरक्षा कीट की एक पैकेट में तीन पीस कोंडम, तीन पीस माला एन/छाया एक पीस आपातकालीन गोली, एक पीस गर्भ प्रशिक्षण किट पीएचसी पटोरी से यह किट उपलब्ध होने के पश्चात पटोरी प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के वार्ड सदस्य मीरा देवी एवं रागिनी कुमारी की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ता मीरा देवी को परिवार नियोजन सुरक्षा किट सौंपा गया।
जो कि वार्ड संख्या 08, 09 दोनों की आशा कार्यकर्ता भी हैं। परिवार नियोजन सुरक्षा किट उपलब्ध कर आशा दी लाभार्थी के बीच वितरण की, ताकि वे अनचाहे गर्भ से बच सके। इसकी मदद से दो बच्चों के बीच अंतराल बना सके। मां -बच्चे दोनों स्वस्थ रहें एवं कुपोषण को दूर भगा सके। C 3 ऑर्गनाइजेशन द्वारा पूर्ण रूप से यह प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कीट पहुंच सके। इसके लिए लगातार पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आवेदन भी किया जा रहा है।
351 total views, 1 views today