एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में महिला कल्याण मंडप करगली में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति झारखंड की ओर से पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के तीसरे दिन एक मार्च को दिव्यांगों के बीच कई उपकरणों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) रंजय सिंहा और बेरमो विधायक प्रतिनिघि उत्तम सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में ढ़ोरी जीएम ने कहा कि हर जरूरतमंद को शिविर में आकर इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। समिति के को-ऑर्डिनेटर हरीष दोशी उर्फ राजू भाई और ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि अभी दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, वैशाखी, श्रवण यंत्र, कैलीपर्स आदि का वितरण किया जा रहा है।
जिन्हें कृत्रिम अंग की जरूरत है, उनका माप लिया जा रहा है। बताया गया कि शिविर के अंतिम दिन तीन मार्च को जरूरतमंदो को कृत्रिम अंग दिया जायेगा।
मौके पर रांची से आये संस्था के रितेश कुमार पटवारी, संजय कुमार, शुभम कुमार, रोहित कुमार, पशुपति रजवार, प्रमोद अग्रवाल, नेमीचंद गोयल, मुरारी लाल अग्रवाल, रोहित मित्तल, पवन शर्मा, ललन रवानी आदि उपस्थित थे।
37 total views, 7 views today