प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय उच्चाघना में 9 फरवरी को सरकार द्वारा शैक्षणिक किट (कॉपी) का छात्रों के बीच वितरण किया गया।
इस अवसर पर जोबर पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो और स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ठाकुर के हाथों संयुक्त रूप से कक्षा 1 से 2 तक के विद्यार्थियों को दो पेंसिल कटर, दो पेंसिल, दो इरेज़र, दो पेन तथा तीन कॉपी, कक्षा 3 से 5 के छात्रों को तीन कटर, आदि।
तीन पेंसिल, तीन इरेज़र, तीन पेन, पांच कॉपी तथा एक इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पांच कटर, पांच पेंसिल, पांच इरेज़र, पांच पेन, दस कॉपी तथा एक इंस्ट्रूमेंट बॉक्स दिया गया। यहां कुल 191 विद्यार्थियों के बीच स्कूल कीट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई जैसे-जैसे नोटबुक कॉपी विद्यालय में पहुंचती जाएगी, विद्यार्थियों के बीच इसका वितरण कर दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं के लिए एक ही प्रकार के नोटबुक (कॉपी) की आपूर्ति की जा रही है। सभी विषयों के अलग-अलग कॉपी रहेगी, जिसे विद्यार्थियों को अब पढ़ने में काफी सुविधाएं मिलेगी।
मुखिया महतो ने बच्चों से कहा कि शैक्षणिक किट के अलावे कई प्रकार के अब सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा विद्यार्थियों को सुविधा दी जा रही है. जिससे गरीब बच्चों को पढ़ने लिखने में काफी राहत मिल रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बच्चे प्रतिदिन स्कूल आवे और पढ़ाई लिखाई में ध्यान दें।
यहां स्कूल कीट वितरण के अवसर पर मुखिया चेतलाल महतो, स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ठाकुर, लोकनाथ महतो, संजय महतो, वकील चंद महतो, विशेश्वर महतो, रामेश्वर मिस्त्री आदि शिक्षक गण के अलावा छात्र-छात्राएं व् प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
216 total views, 1 views today