प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया में 13 फरवरी को छात्रों के बीच शैक्षणिक किट का वितरण किया गया। उप मुखिया इरफान अंसारी ने वर्ग 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों को एक -एक नोटबुक (कॉपी) और एक- एक पेन कुल 75 विद्यार्थियों के बीच वितरण किया।
शैक्षणिक कीट वितरण के अवसर पर उप मुखिया अंसारी ने कहा कि लगातार वे अपने पंचायत के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जाकर अपने निजी खर्च से विद्यार्थियों के बीच कॉपी, कलम बांट रहे हैं। उन्होनें कहा कि अपने पंचायत के सभी सरकारी विद्यालय में आगे भी शैक्षणिक कीट बांटे जाएंगे।
इस लाभ से गरीब, निर्धन, असहाय, वृद्ध, जरूरतमंद ऐसे परिवार के बच्चों को पढ़ने लिखने में राहत मिलेगी। बच्चे पढ़ सकेंगे। किसी भी तरह की परेशानियां होती है तो वे ऐसे बच्चों को मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
उप मुखिया ने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के साथ अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने की अपील की।
इस अवसर पर उक्त स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक फलेन्द्रर महतो, शिक्षक यदुचरण महतो, स्कूल के अध्यक्ष रमेश किस्कु, संतोष मुर्मू, इनामुल हक, रामजी किस्कू, वार्ड सदस्य बासो देवी, समाजसेवी डॉ छोटेलाल महतो, वार्ड सदस्य बसंत नायक, अरशद अंसारी, विश्वनाथ महतो, धानेश्वर महतो, जागेश्वर राम आदि ग्रामीण प्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
162 total views, 1 views today