एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के निगमित सामुदायिक दायित्व के तहत पंचायतो में इनदिनों कूड़ेदान तथा सोलर लालटेन का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत 20 अक्टूबर को सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा कथारा कोलियरी में प्राकृतिक एवं सामुदायिक संसाधन संवर्धन योजना के अंतर्गत परियोजना कार्यालय सभागार में सैकड़ो कुड़ादान तथा सोलर लालटेन का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र से प्रभावित चार पंचायत – बोरिया उत्तरी, बोरिया दक्षिणी, कथारा एवं सरहचिया पंचायत के लाभूको के लिए 75-75 कुड़ेदान एवं 75-75 सोलर लालटेन पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों को उपलब्ध किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सतर्कता जागरूकता अभियान के विषय में चर्चा की गई। सभी उपस्थित मुखिया, उनके द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि एवं पंसस को सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दूर्गेश कुमार सिन्हा द्वारा सत्यनिष्टा का शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों में बोरिया उत्तरी के मुखिया कामेश्वर महतो, बोरिया दक्षिणी के मुखिया पति एवं पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य बैजू कुमार, कथारा पंचायत के मुखिया पति सत्येन्द्र कुमार दास, पंचायत समिति सदस्या निभा देवी एवं दुलारी देवी तथा सरहचिया पंचायत के मुखिया पति ने भाग लिया। जिन्हे प्रत्येक को 75 पीस कूड़ादान तथा सोलर लालटेन दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में महाप्रबंधक कार्यालय के सीएसआर अधिकारी चन्दन कुमार, कथारा कोलियरी के पर्यवारण अधिकारी अवनिश कुमार, कार्मिक प्रबन्धक गुरु प्रसाद मंडल सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
87 total views, 1 views today