एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी द्वारा 27 अक्टूबर को पंचायत क्षेत्र के चार जगहों पर डस्टबिन बॉक्स का वितरण किया गया। इस दौरान स्कूली शिक्षक, पुलिस अधिकारी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य निभा देवी ने सर्वप्रथम पंचायत क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित रीफ़ॉर्मेटरी पब्लिक इंग्लिश स्कूल में डस्टबिन बॉक्स का वितरण किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अंबिका सिंह, देवनारायण सिंह, सविता देवी, मनोज कुमार सिंह, काजोल देवी, समाजसेवी डॉक्टर सर्जन चौधरी आदि उपस्थित थे।
इसके बाद पंसस ने रेलवे कॉलोनी के सीसीएल अनुदानित प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यपिका सरोज देवी को डस्टबिन बॉक्स सौंपा। यहां प्रधानाध्यापिका के अलावा रामजी प्रसाद, एच एन ठाकुर आदि शिक्षकगण उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने असनापानी स्थित मस्जिद में जाकर मस्जिद के मौलाना को डस्टबिन बॉक्स सौंपा।
इस अवसर पर मौलाना हाजी सत्तार अंसारी, अफसर रजा आदि मौजूद थे। जबकि कथारा ओपी परिसर में उन्होंने डस्टबिन बॉक्स भेंट किया। यहां ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक, सअनि संतोष सरदार, थाना मुंशी इंदर पासवान, पुलिस चालक हरिकेश पटेल आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर पंसस ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोंच स्वच्छता को सर्वोपरि रखना है। इसी के तहत सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा प्रदत्त डस्टबिन बॉक्स का वितरण वे अपने पंचायत क्षेत्र में लगातार कर रही है, ताकि स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सके और बीमारी को दूर भगाया जा सके।
159 total views, 1 views today