प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय परिसर में 44 लाभुकों के बीच बत्तख चूजा का वितरण किया गया। मौके पर स्थानीय बीडीओ (BDO), सीओ, पशु चिकित्सक आदि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) कार्यालय परिसर में क्षेत्र के 44 लाभुकों के बीच 15 -15 चूजों का वितरण किया गया। वितरण के मौके पर प्रखंड कल्याण विभाग पदाधिकारी कृष्ण चंद्र गोराई ने कहा कि भिन्न-भिन्न पंचायतों के लाभुकों के बीच चूजों का वितरण किया जा रहा है, आदि।
ताकि अपने आसपास के तलाब में इनका पालन कर सके। इन्हें अंडे की प्राप्ति होगी जिससे वे अपना तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सकते हैं।
वितरण कार्यक्रम (Program) में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कपिल कुमार, अंचल अधिकारी (सीओ) संदीप अनुराग टोपनो, पशुपालन चिकित्सा प्रभारी सुरेश कुमार, निवर्तमान जिला परिषद सदस्य मालती देवी, निवर्तमान प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, गौरी शंकर प्रजापति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
492 total views, 1 views today