प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास नगर की समाजसेवी सह भाजपा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी रितु रानी सिंह ने 4 जून को चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक में पहुंचकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दैनिक मजदूरों, अत्यंत गरीब, वृद्ध एवं लाचार लोगों के हाथों को सैनिटाइज कर उन्हें फेस मास्क सैनिटाइजर एवं सूखा कच्चा राशन सामग्री उपलब्ध कराई।
मौके पर समाजसेवी रितु रानी सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन से दैनिक मजदूरी करने वालों के समक्ष कई विकट समस्याएं उत्पन्न हो गई है। ऐसे गरीब सरकारी योजनाओं का लाभ से भी वंचित हैं। इसीलिए उन्होंने इन्हें अपने सामर्थ्य से छोटी सी मदद करने का प्रयास की है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेगी।
342 total views, 1 views today