एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर बोकारो जिले (Bokaro district) के विभिन्न विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड चास (Sadar block Chas) के अलावा गोमियां, पेटरवार, बेरमो, नावाडीह, चंद्रपुरा, चंदनकियारी, जरीडीह एवं कसमार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों (03 से 06 वर्ष) के घर-घर जाकर सुखा राशन दिया जा रहा है।
बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता की निगरानी में 8 मई को पोषाहार का वितरण किया गया। डीसी (D.C) ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत-प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान मास्क एवं पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। उल्लेखनीय हो कि बीते माह 19 अप्रैल से ही विभागीय निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र बंद है।
594 total views, 1 views today