प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नुईया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 21 दिसंबर को कक्षा 1 से लेकर 2 तक के बच्चों के बीच पोशाक वितरण किया गया। बच्चों के बीच पोशाक के साथ-साथ जूता एवं गर्म स्वेटर का भी वितरण किया गया।
पोशाक वितरण समारोह के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सुखमति कुंकल एवं नुईया गांव के ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे। इस मौके पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा दो तक के 65 बच्चों के बीच पोशाक, जूता एवं गर्म स्वेटर का वितरण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नीमचंद महतो ने बच्चों को संबोधित कर कहा कि बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ समय पर भोजन एवं पोशाक, छात्रवृत्ति, खेल सामग्री आदि की भी व्यवस्था की जाती है।
यह सारी चीजें झारखंड सरकार बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इसमें बच्चों को भी नियमित अपने पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बच्चे ही कल का भविष्य है। इस मौके पर सहायक शिक्षक राजेश कुमार सहित बच्चों के अभिभावकगण मौजूद थे।
206 total views, 2 views today