प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार (State Government) की ‘सोना-सोबरन’ योजना के तहत 7 अक्टूबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के नावाडीह में धोती,साड़ी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नावाडीह स्थित जागरण महिला ग्रुप की पीडीएस (PDS) दूकान में तथा बेहरागोडा में अशोक प्रग्नेत के पीडीएस दूकान में लाभुकों के बीच धोती, साड़ी वितरण की शुरुआत पंचायत प्रतिनिधि जीतलाल सोरेन तथा बेहरागोडा में ग्रामप्रधान अनिता सोरेन द्वारा किया गया।
इस योजना का लाभ सिर्फ लाल, पीला कार्डधारी सह पीडीएस लाभुकों को ही मिलेगा। मौके पर पूर्व पंसस जीतलाल सोरेन, अशोक प्रग्नेत, चमन सोरेन, बिसुन रजवार, मानिक मंडल सहित कई रहिवासी उपस्थित थे।
204 total views, 1 views today