दो सौ लाभुको को मिला सोना सोबरन धोती साड़ी लूंगी योजना का लाभ
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह सीमांकन के हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार में एक नवंबर को पीडीएस डीलर शिवशंकर प्रसाद द्वारा झारखंड राज्य सरकार योजनातर्गत धोती, साड़ी, लूंगी लाभुको के बीच वितरण किया गया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती, साड़ी, लूंगी वितरण योजना का शुभारंभ पंचायत के स्थानीय मुखिया डॉ रितलाल महतो एवं पंचायत समिति सदस्य छोटी शर्मा के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यहां लगभग दो सौ लाभुको के बीच धोती, साड़ी, लूंगी का वितरण किया गया। इस दौरान कई लाभुकों ने योजना का लाभ लिया।
मौके पर मुखिया डॉ रितलाल महतो ने कहा कि इस योजना के तहत लाभुको को साल में दो बार उक्त सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पहले बंद थी, जिसे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा पुन: चालू किया गया है।
उन्होने कहा कि इस योजना का लाभ सीधे गरीब, असहाय जनता को मिलेगी। मुखिया ने कहा कि गरीब लोगों को इस योजना से बेहद राहत मिला है।
उन्हें चावल और गेंहू के साथ-साथ अब इस योजना से धोती, साड़ी लूंगी का भी लाभ मिल रहा है। मौके पर पीडीएस डीलर शिवसंकर प्रसाद, मुखिया डॉ रितलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य छोटी शर्मा, सुभाष कुमार वरनवाल, दिनेश कुमार, सोनिया देवी, कौशल्या देवी आदि लाभुकगण उपस्थित थे।
293 total views, 1 views today