सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना लक्ष्य-दीपिका कुमारी
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में भेलवारा पंचायत टोला उर्गी जेरिया में 23 जुलाई को डीलर गोवर्धन साव के पीडीएस दुकान में झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा महत्वाकांक्षी सोना-सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी व् लूंगी का वितरण किया गया। विष्णुगढ़ पश्चिमी भाग जिला परिषद सदस्य दीपिका कुमारी के द्वारा लाभुकों के बीच 10-10 रूपये में धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया गया।
इस मौके पर जिप सदस्या दीपिका कुमारी ने उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी डीलर द्वारा लाभुकों का राशन मनमानी ढंग से कटौती की जाती है तो तुरंत हमें सूचित करें।
उन्होंने कहा कि केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जितने भी कल्याणकारी योजनाएं आती है उसे जन- जन तक पहुंचाने का पुरा प्रयास रहेगा। सोना सोबरन वितरण कार्यक्रम में कई लाभुक एवं समाजसेवी ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
268 total views, 1 views today