धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में खरकी पंचायत के डीलर प्रीतम पीडीएस दुकान में 15 जुलाई को राज्य सरकार की सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत साड़ी, धोती और लुंगी का वितरण किया गया। लाभुक कार्ड धारियों को 10-10 रुपये में धोती, साड़ी एवं लुंगी दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य सरयू पटेल, पंचायत के मुखिया मुनिया मांझी, पंचायत समिति सदस्य बिनोद सोरेन ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच साड़ी, धोती और लुंगी का वितरण किया।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य सरयू पटेल ने कहा कि सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ पंचायत के विकास और पंचायत वासियों के बीच सामाजिक समरसता कायम करना उनका उद्देश्य है।
मुखिया ने कहा कि झारखंड सरकार की सोंच सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का है। इस सोंच को धरातल पर षी रूप में लागू कराना हम तमाम जनप्रतिनिधियों का है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने से ही राज्य का कल्याण संभव है।
332 total views, 1 views today