रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातार पंचायत में 29 जुलाई को झारखंड सरकार की सोना सोबरन योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया।
धोती साड़ी वितरण के दौरान खैराचतार के मुखिया विजय कुमार जयसवाल ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब लाभुकों को धोती, साड़ी का वितरण किया जाता है, जिससे वे समाज में सम्मान के साथ रह सके। साथ हीं उनकी जरूरतें पूरा हो सके।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में जन वितरण योजना के तहत पारदर्शिता के साथ लाभुकों को चावल का वितरण भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि लाभुक तथा आमजन की भी जिम्मेवारी है कि सरकार की योजनाएं निचले स्तर तक जाए, इसलिए इसकी निगरानी करें।
इस दौरान खैराचातर पंचायत के मेरामहारा तथा खैराचातर जन वितरण प्रणाली दुकान के लाभुकों को धोती साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जन वितरण विक्रेता मांझी, भागीरथ कपरदार, कुमार गौरव आदि उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के सभी क्षेत्रों में मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस अवसर पर आयोजित ताजिया जुलूस में हिंदू परिवार के रहिवासियों ने बढ़-चढ़कर शामिल हुआ।
मोहर्रम के अवसर पर प्रखंड के हद में बगदा के रहिवासियों ने ताजिया पर प्रसाद चढ़ाकर आपसी भाईचारा के मिसाल को बरकरार रखा। मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में कसमार पुलिस का सराहनीय योगदान रहा। यहां के सभी प्रमुख चौक चौराहो पर पुलिस पदाधिकारी द्वारा निगरानी करते देखा गया।
157 total views, 1 views today