विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड सरकार के सोना सोबरन योजना के तहत लोधी पंचायत के पीडीएस दुकान में धोती साड़ी का वितरण किया गया। धोती साड़ी वितरण कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बीते 23 जुलाई को गोमियां प्रखंड के हद में लोधी पंचायत के पीडीएस दुकान में झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया। धोती साड़ी वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उक्त पंचायत की मुखिया जुबेदा खातून मौजूद थी। इस अवसर पर मुखिया ने राशन कार्ड धारी लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया।
साथ हीं मुखिया ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना है। सरकार की ओर से दी जाने वाली धोती साड़ी का उपयोग गरीब हर्ष के साथ करते हैं। मुखिया ने आरोप लगाया कि लोधी पंचायत के सखी मंडल सहायता समूह एवं पीडीएस डीलर ननकी देवी किसी भी जनप्रतिनिधि को जानकारी नहीं देते हैं और ना ही राशन कार्ड धारी लाभुकों को वितरण करने की जानकारी देते है।
गरीबों के बीच मनमाने ढंग से राशन वितरण करती है। यहां धोती साड़ी वितरण का कार्य पीडीएस डीलर ऐनुल अंसारी एवं इस्लाम अंसारी ने किया।
इस अवसर पर पीडीएस डीलरों ने बताया कि धोती साड़ी बांटने का निर्देश खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से मिला था। मौके पर उप मुखिया शबाना खातून, मुखिया प्रतिनिधि राजू अंसारी, पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य सहित कई रहिवासी मौजूद थे।
260 total views, 1 views today